यदि व्यापार का टर्नओवर हजार गुना बढ़ाना है तो डिजिटल प्लेटफॉर्म अपनाएं: अनिल अग्रवाल

 

विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने की राजधानी के व्यापारियों ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, ओ एन डी सी एवं आर  एन आई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "रिटेल ट्रेडर्स कांक्लेव" में राजधानी के व्यापारियों ने अपने व्यापार को बढ़ाने एवं ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आने के तरीके सीखे

"ई यूनिमार्ट" कंपनी के सहयोग से व्यापारी खुद बना सकेंगे अपना ऐप , अपने ही ई प्लेटफार्म पर बेच सकेंगे सकेंगे उत्पाद

ओ एन डी सी से जुड़ी हुई ई कॉमर्स कंपनी "ई समुदाय" एवं "गो फ्रूगल" से जुड़कर खुद खोल सकेंगे, रिटेल व्यापारी अपना स्टोर

रिटेल ट्रेडर्स कांक्लेव में एम एस एमई में पंजीकृत होने के व्यापारियों ने लाभो  की जानकारी प्राप्त की

रिटेल व्यापारियों को विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों से  प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना आदर्श व्यापार मंडल का प्रयास: संजय गुप्ता

रिटेल व्यापारियों के व्यापार को बचाना एवं रिटेल व्यापारियों को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाना, आदर्श व्यापार मंडल का लक्ष्य: संजय गुप्ता   

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल,ओ एन डी सी( ओपेन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) एवं आर ए आई (  रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी लखनऊ में 

 "रिटेल ट्रेडर्स कॉन्क्लेव" आयोजित हुआ।

"रिटेल ट्रेडर्स कॉन्क्लेव" में रिटेल सेक्टर के व्यापारियों ने ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म से अपने व्यवसाय को कैसे जोड़े, इसकी जानकारी तथा एमएसएमई में शामिल होने के लाभ की जानकारी प्राप्त की

ओ एन डी सी द्वारा "रिटेल एम एस एम ई  एम्पोवेर्मेंट प्रोग्राम" की जानकारी दी गई 

डीजी ट्रेनिंग एवं टेलीकम्युनिकेशन श्री अनिल अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में  "रिटेल ट्रेडर्स कांक्लेव" में मौजूद रहें

 उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ,आर ए आई के सीईओ कुमार राजा गोपालन, ओ एन डी सी के सीबीओ श्री शिरीश जोशी, ओएनडी सी के सीईओ थम्पी कोशी ने "रिटेल ट्रेडर्स कॉन्क्लेव" में व्यापारियों को संबोधित किया

तथा ओ एन डी सी द्वारा "रिटेल एमएसएमई एंपावरमेंट प्रोग्राम" का प्रस्तुतीकरण किया गया 

तथा ओ एन डी सी से जुड़ी हुई "ई समुदाय" ,  "गो फ्रूगल" एवं  ई यूनिमार्ट कंपनियों ने रिटेल व्यापारियों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपने उत्पादों एवं व्यापार को स्वयं से लाने की जानकारी दी तथा व्यापारियों को एमएसएमई में पंजीकृत होने के लाभों की जानकारी दी गई   ब्याज की दरो में कमी, बिना सिक्योरिटी के लोन प्राप्त करने के बारे में बताया गया

रिटेल ट्रेडर्स कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में डी जी ट्रेनिंग एवं टेलीकम्युनिकेशन अनिल अग्रवाल ने बोलते हुए कहा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आकर व्यापारी अपने व्यापार को कई हजार गुना बढ़ा सकते हैं व्यापारियों को e-platform को अपनाना चाहिए तथा ओएनडीसी से जुड़कर एवं उनकी कंपनियों से जुड़ कर उसका लाभ उठाना चाहिए

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का यह प्रयास है कि रिटेल व्यापारी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए मजबूत हो तथा अपने व्यापार को स्वयं से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर लाएं उन्होंने कहा e-commerce व्यापार करने की वर्तमान विधा है इसे सभी व्यापारियों को अपनाना होगा

कॉन्क्लेव में ओएन डी सी से जुड़ी हुई "ई यूनिमार्ट" कंपनी ने व्यापारियों को स्वयं से अपना ऐप बनाने तथा e-platform तैयार करने के तरीके बताएं

"ई समुदाय" एवं "गो फ्रूगल" कंपनियों ने भी व्यापारियों को  ई प्लेटफार्म पर  अपना व्यापार करने का तरीका बताया

 कॉन्क्लेव में किराना, रेडीमेड, होजरी ,फार्मेसी, रेस्टोरेंट सहित विभिन्न ट्रेड के व्यापारी शामिल थे

तथा इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ,जी एस चड्ढा, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर अध्यक्ष हरजिण्दर सिंह ,नगर उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी ,महिला इकाई की अध्यक्ष अनिला अग्रवाल, महामंत्री राजीव शुक्ला, आशीष गुप्ता, अमित अग्रवाल ,श्याम सुंदर अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव; अमित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे

Post a Comment

Previous Post Next Post